शादियों में रोटी बनाने का काम करती है पीड़िता; नाबालिग को बहला फुसलाकर बनाया शिकार हरियाणा By Charanjeet Singh On Jun 12, 2022 🔊 ख़बर सुनें फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में महिला और नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के दो अलग अलग मामले सामने आए हैं। फतेहाबाद सदर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने महिला को रोटी बनाने के बहाने अपने घर बुलाया और उसे खेत में ट्यूबवेल पर ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। वहीं टोहाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से से भी रेप का केस सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत पर दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।शादी में रोटी बनाती है पीड़ितापुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह शादियों में रोटी बनाने का काम करती है। एक दिन सदर क्षेत्र के एक गांव से बलविंदर नाम के व्यक्ति का फोन आया कि उसकी पुत्र वधु घर पर नहीं है। ऐसे में वो उसके घर रोटी बनाने के लिए आ जाए। जब वह गांव पहुंची तो आरोपित उसे बाइक पर बैठाकर ट्यूबवेल के कमरे में लेकर चला गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब विरोध किया तो उसने जाति सूचक गालियां निकाली। लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग आई। सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी बलविंदर के खिलाफ दुष्कर्म व अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।टोहाना में भी नाबालिग से दुष्कर्मफतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र के एक गांव की 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव का ही एक युवक उसे बहला फुसलाकर दूसरे क्षेत्र के एक गांव कुला में लेकर गया। वहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। वहीं उसने किसी को बताने से जान से मारने की धमकी दी और जाति सूचक गालियां दी। इस मामले की शिकायत सदर पुलिस को दी गई है। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें बिहार के मोतिहारी में चलती ट्रेन में लगी आग Jul 3, 2022 होमगार्ड के जवानों ने निकाली तिरंगा रैली Aug 13, 2022 Like224 Dislike28 5745000cookie-checkशादियों में रोटी बनाने का काम करती है पीड़िता; नाबालिग को बहला फुसलाकर बनाया शिकारyes
Comments are closed.