बिजली चली जाने से घर से बाहर टहलने निकले थे बलराम उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 12, 2022 🔊 ख़बर सुनें ललितपुर: बलराम का फाइल फोटो।ललितपुर में शनिवार रात बिजली चले जाने के बाद गर्मी से राहत पाने के लिए घर के बाहर घूम रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाली महरौनी के अंतर्गत ग्राम छिल्ला निवासी 45 वर्षीय बलराम सुडेले पुत्र बैजनाथ शनिवार की रात 10 बजे खाना खाकर घर पर बैठा हुआ था। तभी बिजली चली गई ,जिसके चलते गर्मी से राहत पाने के लिए घर के बाहर सड़क किनारे टहलने लगा। उसी दौरान महरौनी से ललितपुर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। उसकी चीखपुकार सुनकर परिजन घर से बाहर निकले व घायल पड़े बलराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजन।खेती किसानी के अलावा कंप्रेसर की दुकान चलाता था बलराममृतक के छोटे भाई चंचल ने बताया कि तीन बहन व तीन भाइयों में बलराम तीसरे नम्बर का था । वह खेती किसानी के अलावा घर पर कंप्रेसर की दुकान खोले हुए था । उसकी दो पुत्री व एक पुत्र है । उसने बताया कि रात को बिजली चली गई थी । जिसके कारण बड़े भाई घर के बाहर गर्मी से राहत पाने के लिए घर के बाहर सड़क किनारे टहल रहे थे कि महरौनी की तरफ से आए वाहन ने कुचल दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह भी पढ़ें डेंगू का डंक :डीएम ने जारी किए आदेश, स्कूल में बच्चों को फुल… Jul 10, 2023 शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, खुलते ही चढ़े सेंसेक्स निफ्टी,… Jun 13, 2023 Like224 Dislike28 5747100cookie-checkबिजली चली जाने से घर से बाहर टहलने निकले थे बलरामyes
Comments are closed.