बाइक सवारों के लिए काल बनकर आई तेज रफ्तार इनोवा, दंपत्ति की मौके पर मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 12, 2022 🔊 ख़बर सुनें नीमच; जेतपुरा के समीप फोरलेन पर एक इनोवा कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथ ही एक बच्ची भी थी, जिसे गंभीर हालत में राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया है।जानकारी के अनुसार टीवीएस बाइक MP 44 MR 0896 पर सवार होकर मनासा के धोबी मोहल्ला निवासी दंपत्ती मनासा से रावणरुंडी जा रहे थे। तभी मंदसौर से तेज गति से आ रहे इनोवा कार MH 15 EJ 7861 ने चोथखेड़ा फंटे के समीप बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे लोग हवा में करीब 20 फिट उछले और फिर सड़क पर जा गिरे।जिससे पति विजय राठौर पत्नी निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इनकी बेटी पलक गंभीर रुप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार सभी लोग रोड पर लोगों से लिफ्ट ले कर भाग गए। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर अपनी तफ्तीश में जुट गईं हैं। यह भी पढ़ें Vinayaka Chaturthi june 2023 date time puja vidhi shubh… Jun 21, 2023 शोहदे को पकड़ने गए पुलिसवालों की वर्दी फाड़ी, एक आरोपी और उसका… Jun 7, 2022 Like224 Dislike28 5747400cookie-checkबाइक सवारों के लिए काल बनकर आई तेज रफ्तार इनोवा, दंपत्ति की मौके पर मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरारyes
Comments are closed.