अंबाला: शिकायतकर्ता एरिया मैनेजर कर्मबीर सिंह।हरियाणा के अंबाला में शातिर ठगों ने एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर बन निजी कंपनी के एरिया मैनेजर को करीब 1.43 लाख रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कस्टमर केयर बन क्रेडिट कार्ड रजिस्टर्ड करने की कही बातयमुनानगर के जगाधरी निवासी कर्मबीर सिंह ने बताया कि वह पेस्टिसाइड कंपनी में अंबाला और यमुनानगर के एरिया मैनेजर है। उसके खाते से किश्त ऑटो डेबिट नहीं हो रही थी। 11 नवंबर 2021 को वह अंबाला के गांव केसरी में आया हुआ था। इस दौरान एक कॉल आई और उसने खुद को एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर बताया। ठग ने उसका क्रेडिट कार्ड रजिस्टर्ड करने की बात कही।ऑनलाइन की गई ट्रांजेक्शन।मोबाइल हैक कर 3 ट्रांजेक्शन में निकाले रुपयेकर्मबीर ने बताया कि ठग ने एक्सिस बैंक की एप्लीकेशन खुलवाई थी। उस दौरान उसके पास एक OTP आया था। ठग ने OTP मांगा, लेकिन उसने नहीं दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद कार्ड से 3 ट्रांजेक्शन हुई। पहली ट्रांजेक्शन में 48 हजार 705 रुपये निकाले, दूसरी में 48 हजार 205 और तीसरी में 46 हजार 5 रुपये निकाल कुल 1 लाख 42 हजार 915 रुपये की चपत लगाई।ऑनलाइन की गई ट्रांजेक्शन।एक्सिस बैंक ने तुरंत कॉल करके किया कार्ड ब्लॉकशिकायतकर्ता ने बताया कि पहली ट्रांजेक्शन के तुरंत बाद एक्सिस बैंक की ओर से कॉल आई थी, लेकिन शातिर ठग तब तक 3 ट्रांजेक्शन कर चुका था। बैंक की तरफ से तुरंत कार्ड को ब्लॉक किया गया। इसके बाद भी ठग ने 50 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन करने की कोशिश की थी।न बैंक ने इनक्वायरी की और न ही पुलिस ने FIRशिकायतकर्ता ने बताया कि उसने तुरंत पुलिस और बैंक को फ्रॉड संबंधित शिकायत सौंपी थी। उस वक्त पुलिस ने बैंक द्वारा इनक्वायरी करने की बात कही थी। बैंक ने 3 माह में जांच करने का आश्वासन दिया था, लेकिन न पुलिस ने FIR दर्ज की और न ही बैंक ने इंक्वारी। कार्रवाई के लिए उसने पिछले 7 माह में थानों के 20 चक्कर काटे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने SP जशनदीप सिंह से मुलाकात कर कार्रवाई की गुहार लगाई तो थाना साइबर क्राइम अंबाला में केस दर्ज किया गया।

Comments are closed.