लॉज के कमरे में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने किया मर्ग कायम, पोस्टमार्टम जारी मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 12, 2022 🔊 ख़बर सुनें हरदा: हरदा के अलंकार लॉज में बीती रात को एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर पूछताछ की जा रही हैं।जानकारी के अनुसार मृतक अब्दुल अफीज पिता अब्दुल मजीद उम्र करीब 62 साल जो कई सालों से अकेले रहा करते थे। उनका शव शहर के चांडक चौराहे के पास अलंकार लॉज में मिला है। लॉज के कर्मचारियों ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर देखा तो वहां बुजुर्ग अफीज मृत अवस्था में थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कमरे से बाहर निकाला है। मृतक के भाई अब्दुल रफीक ने बताया कि वह अपने परिवार से अलग अकेले रहा करते थे और धार्मिक कार्यों से जुड़े रहने के चलते यहां वहां आना जाना किया करते थे।बीते एक सप्ताह पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में उपचार कराया गया था। उनके मुताबिक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत होने की आशंका है। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पीएम जारी है। यह भी पढ़ें Bhumi Pednekar slipped at airport about to fall in Oops… Sep 21, 2023 Himachal:रोजगार कार्यालय में आए बिना खुद या फिर लोकमित्र… Jun 20, 2023 Like224 Dislike28 5750700cookie-checkलॉज के कमरे में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने किया मर्ग कायम, पोस्टमार्टम जारीyes
Comments are closed.