580 जयपुरवासी बन रहे हैं इस मजेदार योग शिविर का हिस्सा, इंट्रसटिंग एक्टिविटी के साथ शिखा रहे है योगा
जयपुर: जैसे जैसे इंटरनेशनल योग दिवस नज़दीक आ रहा है, आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलेनटियर्स योग को जयपुरवासियों तक पहुंचाने के लिए योग प्राणायाम और ध्यान शिवर ऑरगेनाइज कर रहें हैं । इसी सिरीज में सशक्त योगाभ्यास के लिए आदर्श विद्या मंदिर, अम्बाबाड़ी सर्किल ,जयपुर पर 10 से 12 जून तक सुबह 6 से 8 बजे प्राणायाम ध्यान शिविर किया जा रहा है ।खेल खेल में सीखा मेंटल और फिजिकल हेल्थ टिप्स एंड ट्रिक्सयह शिविर सभी ऐज के पार्टिसिपेंट्स लिए बेनिफिशियल है, डॉ. आभा पाराशर बताती आर्ट ऑफ लिविंग ने इस योग शिवर को इस तरह से डिजाइन किया है की सभी लोग इसे एंजॉय कर सके जैसे बच्चो के लिए खेल खेल मे एंटरटेनिंग तरीके से शरीरिक और मानसिक विकास को प्रिफ्रेंस देते हुए बड़ों को योग, ध्यान, ज्ञान और बाकी एक्टिविटिज की मदद से किया गया योगा एक्सपीरिएंस जयपुरवासियों को काफ़ी रास आ रहा है ।आर्ट ऑफ लिविंग ने योग शिविर को इस तरह डिजाइन किया है की हर उम्र के लोग इस एंजॉय कर सकें10 साल की उम्र से बड़ा कोई भी सिटीजन इस शिविर में हिस्सा ले सकता है । शिविर में 580 जयपुरवासी हिस्सा ले रहे हैं । शिविर का शुभारंभ चीफ गेस्ट बिजनसमेन और सोश्यल वर्कर राजेश काबरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । इस कार्यक्रम प्रशिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग के अंतराष्ट्रीय शिक्षक महेश शर्मा जी ने बताया कि नियमित रूप से योग करने से तंदरुस्त दिमाग, चुस्त शरीर, तनाव मुक्त जीवन और उल्लासपूर्ण मानस जैसे कई फायदे हैं । आर्ट ऑफ लिविंग एपेक्स मेंबर सुरेश कलानीजी ने बताया कि जयपुर के सिटीजन के लिए 12 जून शाम 7 से 8:30 बजे तक आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भजन संध्या भी की जाएगी ।महिलाओं को भी दी स्पेशल फिटनेस योग मंत्रविद्याधर क्षेत्र के आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक संजय त्रिवेदी, त्रिपुरारी शर्मा, अशोक बजाज, नीरज जुनेजा, गुणवंत गुप्ता, विक्की पारीक, निशीगुप्ता, विवेक गुप्ता, उमा मोहता, रत्ना शर्मा, श्रुति जोशी, राजेंद्र सिरोहिया, कमल गोयल, मुकेश शर्मा, शैलेश पाठक, दिनेश,मेवाराम, कुलदीप, राजा, विकास, आदि ने अपनी बहतरीन कोशिश कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Comments are closed.