PM Modi in Lok Sabha
पीएम मोदी ने आज 2 जुलाई 2024 को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष के सवालों का जबाब देते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पीएम मोदी ने इस दौरान टेक्नोलॉजी सेक्टर का भी जिक्र किया है, जिसमें सबसे तेज 5G रोल आउट से लेकर मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का भी जिक्र किया है। पीएम मोदी ने लोकसभा में नए और विकसित भारत की आधारशिला में टेक सेक्टर के योगदान का भी जिक्र किया है।
सबसे तेज 5G रोल आउट करने वाला देश
पीएम मोदी ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत कुछ भी कर सकता है। 5G रोल आउट करने के मामले में हम दुनिया के कई देशों से आगे निकल गए हैं। बता दें भारत में अक्टूबर 2022 में पहली बार 5G सर्विस लॉन्च की गई थी। महज डेढ़ साल में ही भारत के हर टेलीकॉम सेक्टर में 5G सर्विस पहुंच गई हैं। Airtel और Jio ने अपनी 5G सर्विस को देश के लगभग सभी जिलों में पहुंचा दिया है। आने वाले कुछ महीनों में Vi भी अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है।
सेमीकंडक्टर मिशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5G के अलावा मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग और एक्सपोर्ट से लेकर सेमीकंडक्टर और चिप का भी जिक्र धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग और एक्सपोर्ट में दुनिया के बड़े देशों को टक्कर दे रहा है। वहीं, सेमीकंडक्टर बनाने की दिशा में भी कदम रख चुका है। भारत में बनने वाले चिप कई कामों में इस्तेमाल किए जाएंगे।
भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर के इकोसिस्टम को डेवलप करने के लिए ISM यानी इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत भारत में सेमीकंडक्टर की असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (ATMP) पर जोर दिया जाएगा। भारत इस समय मोबाइल यूजर्स के लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। भारत में कई लीडिंग ब्रांड्स अपने मोबाइल असेंबल कर रहे हैं और भारत से बाहर एक्सपोर्ट कर रहे हैं। Apple, Samsung, Oppo, Nothing, Xiaomi जैसे ब्रांड्स अपने डिवाइसेज भारत में ही बना रहे हैं।

Comments are closed.