हरियाणा के करनाल में गांव निगदू के पास नहर से एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक व्यक्ति 6 जुलाई से लापता था। उसकी पहचान पुंडरी निवासी जयभगवान (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। नहर में डूबने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।कई साल से पैरालाइज्ड था मृतकमृतक के दामाद राजेश ने बताया कि उसका ससुर जयभगवान हलवाई का काम करता था, लेकिन कुछ समय से उनका आधा शरीर पैरालाइज्ड था। उनकी तीन बेटियां है, जो शादीशुदा है। एक बेटा है जो अभी कुंवारा है।6 जुलाई को घर से हुआ था लापतापरिजनों ने बताया कि जयभगवान 6 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे घर से बिना बताए चले गए थे। उन्होंने उसे खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। शुक्रवार शाम को उन्हें गांव निगदू के पास नहर से उसका शव मिलने की सूचना पुलिस ने दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.