सीकरी: सस्ते प्लॉट का विज्ञापन डालकर हड़पे 6 लाख 50 हजार।भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में आज बैंगलोर पुलिस ने दबिश देकर एक ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंगलुरू के रहने वाले व्यक्ति से प्लॉट बेचने के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपये की थी। पीड़ित द्बारा मामला दर्ज करवाने के बाद आज बैंगलुरू साइबर क्राइम ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पंकज सीकरी कस्बे के डवावली गांव में अपने मामा के यहां रहता है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन डाला था की, वह बैंगलुरू में एक प्लॉट बेचना चाहता है जिसकी कीमत सिर्फ 10 लाख रुपये है। सस्ते दामों में प्लॉट को देखकर सोमेत्रा नाथ के व्यक्ति ने पंकज से संपर्क साधा, और प्लॉट को खरीदने की बात कही जिसके दोनों में 10 लाख रुपये में ही सौदा तय हो गया।पंकज ने सोमेत्रा से एडवांस के 6 लाख 50 हजार रुपये अपने अकाउंट में डलवा लिए और उसके बाद अपना फोन बंद कर लिया। सोमेत्रा ने जब पंकज से बात करने की कोशिश की तो उससे बात नहीं हो पाई जिसके बाद करीब 1 महीने पहले सोमेत्रा ने बैंगलुरू में मामला दर्ज करवाया। मामला साइबर क्राइम के पास जाने के बाद साइबर क्राइम में जाने के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर आज उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें
5775900cookie-check6 लाख 50 हजार एडवांस ठगे, बैंगलोर साइबर क्राइम ने किया आरोपी गिरफ्तार
Comments are closed.