जालंधर: सिविल अस्पताल में कोरोना सैंपल देने पहुंची महिला255 मरीज होम आइसोलेट, 44 पॉजिटिव अब तक अनट्रेस- विभाग को तलाश376 एक्टिव केस, कोविड से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें, भीड़ में जाने से गुरेज करेंकोरोनावायरस के रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में जहां औसतन 50 से अधिक का इजाफा हो रहा है, वहीं अस्पतालों में दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। डॉक्टरों ने भी इस बात को माना है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ लोगों की हालात भी गंभीर हो रही है। सेहत विभाग की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना के 10 मरीज शहर के सरकारी और अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल हैं।सेहत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक जिले में लेवल-2 की श्रेणी में सात मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर दाखिल हैं, जबकि दो मरीजों को लेवल-3 के आईसीयू में दाखिल किया गया है। इसके अलावा डीएमसी लुधियाना में एक मरीज दाखिल है, जिसकी हालात गंभीर है। दूसरी तरफ सोमवार को जिले में कोरोना के कुल 64 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से गुरेज करें। अगर जाना भी पड़ता है तो मास्क जरूर पहनें और वैक्सीन जरूर लगवाएं। यही आपको संक्रमित होने से बचाएंगे।376 एक्टिव केस, कोविड से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें, भीड़ में जाने से गुरेज करेंराहत की बात है कि कोरोना संक्रमितों की अस्पतालों में गिनती कम है। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेट हैं। रिपोर्ट अनुसार जिले के एक्टिव मरीजों की संख्या 376 है। इनमें से 255 होम आइसोलेट हैं। सेहत विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि मौजूदा समय में कोरोना के दाखिल होने वाले मरीज केवल वही हैं, जिन्हें कोरोना के अलावा अन्य कोई न कोई गंभीर बीमारी है। दूसरी तरफ जिन लोगों को हल्के बुखार के साथ खांसी के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उन्हें होम आइसोलेट ही किया गया है। सेहत विभाग की टीमें संक्रमण की पुष्टि होने पर फोन करके सूचित भी कर रही हैं। चिंता की बात है कि 44 संक्रमित अनट्रेस हैं, जिनके बारे विभाग पता लगा रहा है।3249 लोगों को लगी कोरोना रोधी डोजशहर और देहात के सरकारी हेल्थ सेंटरों में वैक्सीनेशन के 60 से अधिक कैंप लगाए गए। कैंप के दौरान सोमवार को 3249 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। सोमवार को वैक्सीन लगवाने वालों में पहली, दूसरी और प्रिकॉशनरी डोज लगवाने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिला टीकाकरण अफसर डॉ. राकेश चोपड़ा का कहना है कि सोमवार से शनिवार तक रोजाना सरकारी सेंटरों में कैंप सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जा रहा है। जिन लोगों की दूसरी और प्रिकॉशनरी डोज पेंडिंग है, वे वैक्सीन सेंटर में अपनी डोज लगवा सकते हैं।

Comments are closed.