लुधियाना: पावरकाम मंत्री हरभजन सिंह।पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लगातार बिजली कटों में बढौत्तरी हुई है जिससे लोगों में काफी रोष रहा है। बिजली कटों पर बातचीत करने और लाडोवाल स्थित 66 के.वी मोनोपोल लाईन 220 के.वी सब-स्टेशन का उद्घाटन करने आज पावरकाम मंत्री हरभजन सिंह 10 बजे लुधियाना पहुंच रहे है।बताया जा रहा है कि लुधियाना में बिजली के सप्लाई के क्या हालात है इसे लेकर भी वह पावरकाम के अधिकारियों से बैठक करेंगे। वहीं पावरकाम के कुछ नए प्रौजेक्ट्स है जो शहर में शुरू होने है उस पर भी अधिकारियों से बैठक की जा सकती है। नये बनने वाले सब -स्टेशन से जहां लाडोवाल को पूरी बिजली मिलेगी वहीं बिजलों कटों से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पावरकाम मंत्री के आने का आज सुबह ही पावरकाम अधिकारियों को पता चला है जिसके बाद विभाग में भी पूरी तरह से सर्तकता बरती जा रही है।
5746200cookie-check66 के.वी मोनोपाल लाईन के सब-स्टेशन 220 के.वी का होगा उद्घाटन, बिजली कटों पर भी होगी बातचीत
Comments are closed.