जानकारी देते एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान।हरियाणा के जिले करनाल में पहले बार नीरज चोपड़ा ओपन हरियाणा जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप का आयोजन करनाल के कर्ण स्टेडियम में 6 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जाएगा। इस बार खास बात यह होगी। सभी खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। ऑफलाइन किस भी खिलाड़ी का आवेदन स्वीकार नहीं हाेगा। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने खिलाड़ी को 2 अगस्त तक ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।7 अगस्त को जीता था नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदकबातदे के इस इस चैंपियनशिप का आयोजन 6,7 अगस्त को इस लिए किया गया है कि इस दिन पानीपत के छोटे से गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त को स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया था। उसकी के उपलक्ष्य में पूरे भारत वर्ष के सभी राज्यों में जेवलिन थ्रो की राज्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। और हरियाणा में यह प्रतियोगिता करनाल के कर्ण स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।2 अगस्त कर सकते है खिलाड़ी आवेदएथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एथलेटिक्स फैडरेशन आफ इंडिया (AFE) की ऑफिशियल वेबसाइट इंडियन ऐथ्लैटिक्स डाट इन पर रजिस्ट्रेशन के लिए 22 जुलाई को पोर्टल खोल दिया गया है और इच्छुक खिलाड़ी 2 अगस्त तक इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।ऐसे करे आवेदनजो भी खिलाडी ओपन हरियाणा जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप में भाग लेना चाहता है, वह सबसे पहले एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर एथलीट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपनी यू आई डी बनाकर नम्बर और पासवर्ड प्राप्त कर ले। यू आई डी बन जाने के बाद ही खिलाडी राज्य प्रतियोगिता के लिये आवेदन कर सकता है, अन्यथा ऑनलाइन एंट्री को वैधता नहीं मिलेगी।ये खिलाड़ी ले सकते है हिस्सामहासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर, 20,18,16 और 14 साल आयु वर्ग के लड़के और लड़कियां भाग ले सकती है।-20 साल आयु वर्ग में 8 अगस्त 2001 से 7 अगस्त 2003।-18 साल आयु वर्ग में 8 अगस्त 2003 से 7 अगस्त 2005।-16 साल आयु वर्ग में 8 अगस्त 2005 से 7 अगस्त 2007 तक और 14 साल आयु वर्ग में 8 अगस्त 2007 से 7 अगस्त 2009 तक के जन्मतिथि वाले लडके और लड़कियां भाग ले सकती हैं।वर्जनराजकुमार मिटान ने कहा कि पहली नीरज चोपड़ा ओपन हरियाणा जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप में सभी वर्गों के पहले तीन स्थान पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

Comments are closed.