कोलकाता में फिर एक मॉडल ने पंखे से लटकर किया सुसाइड देश By Charanjeet Singh On Jul 20, 2022 🔊 ख़बर सुनें कोलकाता । कोलकाता में मॉडल के सुसाइड मामले थम नहीं रहे हैं। एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। अब एक पूजा सरकार नाम की मॉडल अपने किराए के घर में मृत मिली है। कहा जा रहा है कि पूजा ने सुसाइड किया है। पूजा दक्षिण कोलकाता के बांसड्रोनी इलाके में रहती थीं। शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में गई थीं। लौटने के बाद पूजा को एक कॉल आया, जिसके बाद वह एक कमरे में भाग गईं और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। पूजा की दोस्त ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश भी की लेकिन उसने नहीं खोला। फिर उनकी दोस्त ने पुलिस को फोन किया। जब पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा को पूजा का शव पंखे से लटका मिला। पूजा की सहेली ने बताया कि मौत से पहले उसे उसके प्रेमी का फोन आया था। दावे की जांच की जा रही है। उनका प्रेमी गोबरदंगा में रहता है। बता दें पूजा से पहले बिदिशा डी मजूमदार 24 मई को दमदम में अपने फ्लैट में लटकी हुई पाई गईं, जबकि उनकी दोस्त और कलीग मंजूषा नियोगी भी 27 मई को अपने पटुली आवास में लटकी हुई मिली थी। इससे पहले एक्ट्रेस पल्लबी डे अपने फ्लैट पर लटकी हुई पाई गई थीं। इसी तरह सरस्वती दास ने भी आत्महत्या कर ली थी। यह भी पढ़ें रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का ट्रेलर हुआ… Oct 5, 2023 Uttarakhand:चीन सीमा पर बनेंगी तीन सुरंग, 57 किमी में सिमट… Aug 3, 2023 Like224 Dislike28 6975700cookie-checkकोलकाता में फिर एक मॉडल ने पंखे से लटकर किया सुसाइडyes
Comments are closed.