रेलवे स्टेशन पर RPF जवानों की दादागिरी छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On Jul 20, 2022 🔊 ख़बर सुनें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में मंगलवार-बुधवार की रात आरपीएफ जवानों की गुंडागर्दी सामने आई है। आरपीएफ के 3 जवानों ने पानी की बोतल नहीं देने पर वेंडर की जमकर पिटाई कर दी। वेंडर के सिर पर AK-47 का बट मार दिया। आरपीएफ जवानों की मारपीट से वेंडर को काफी चोटें आई हैं। उसके मुंह व नाक से खून बहने लगा। हाथों में बंदूक लिए आरपीएफ जवानों की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत के बाद आरपीएफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर का काम करने वाले अंकुश भदौरिया से आरपीएफ जवानों ने मारपीट की है। आरपीएफ के जवान वेंडर को पीटते हुए बाहर ले गए और उसे एक ई-रिक्शा के पास छोड़कर चले गए। साथी वेंडरों से उसे वहां से लेकर आरपीएफ के पास पहुंचे। यहां शिकायत करने पर किसी ने भी उसकी शिकायत नहीं सुनी और टाल मटोल करते रहे। अंकुश भदौरिया रेलवे स्टेशन में बिस्किट व पानी बेचता है। रात को आरपीएफ के जवानों ने उससे पानी की बोतल मांगी। उसने नहीं होने की बात कही, जिस पर आरपीएफ जवानों ने उसकी बेरहमी से पीटा। मारपीट से वेंडर को काफी चोटें भी आई हैं। वेंडर की शिकायत के बाद देर रात लगभग डेढ़ बजे मारपीट करने वाले आरपीएफ जवानों को बुलाया गया। यह भी पढ़ें Amritsar:जोगा सिंह की गिरफ्तारी के बाद छह जिलों में बढ़ी… Apr 17, 2023 Dehradun:गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ 1800 पन्नों की… Jun 20, 2023 Like224 Dislike28 6979700cookie-checkरेलवे स्टेशन पर RPF जवानों की दादागिरीyes
Comments are closed.