बिलासपुर से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियां देर से चल रहीं, यात्री परेशान; अधिकारी बोले-मेंटेनेंस के चलते दिक्कत
बिलासपुर: रेलवे ट्रैक मेंटनेंस ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबत।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर से होकर चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां तीन से पांच घंटे देरी से चल रही हैं। स्थिति यह है कि हावड़ा-मुंबई रूट के साथ ही दूसरी दिशाओं की गाड़ियां भी इससे प्रभावित हो रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इधर, रेलवे का कहना है कि बारिश में रेलवे ट्रैक में मेंटनेंस के चलते इस तरह की दिक्कतें हो रही है। रेलवे ने पहले कोयला परिवहन के नाम पर मार्च से लेकर जून तक 50 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया, जिसके चलते छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों के साथ ही स्थानीय यात्रियों को दिक्कतें हुई। लगातार विरोध और यात्रियों की मांग पर रेलवे ने ट्रेनों को बहाल तो कर दिया है। लेकिन, अब ट्रेनों की लेटलतीफी की नई समस्या खड़ी हो गई है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, जिससे सुविधाएं मिल रही है। लेकिन, ज्यादातर गाड़ियां समय से एक से पांच घंटे तक लेट चल रही है। यह स्थिति एक दिन के लिए नहीं है। बल्कि, रोज-रोज इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है।यात्रियों को प्लेटफार्म में घंटो बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है।अप-डाउन करने वाले यात्रियों को हो रही है दिक्कतेंबिलासपुर से भाटापारा, रायपुर के साथ ही दुर्ग-भिलाई तक रोजाना सफर करने वाले यात्री हैं। इसी तरह बिलासपुर से अकलतरा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा तक अधिकारी-कर्मचारी रोज अप-डाउन करते हैं, जो जनशताब्दी के साथ ही मुंबई-हावड़ा मेल, आजाद हिंद जैसे ट्रेनों में सफर करते हैं। जनशताब्दी को छोड़कर सभी गाड़ियां देरी से चलने के कारण उन्हें दिक्कतें हो रही है।दोपहर में पहुंच रही सुबह की ट्रेनेंहावड़ा से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें करीब एक माह से लगातार देरी से चल रही है। सुबह सात बजे पहुंचने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दोपहर 11. 30 बजे, 7.30 में आने वाली हावड़ा- मुंबई मेल दोपहर 12 बजे, सुबह 9 बजे की आजाद हिंद एक्सप्रेस 12.30 बिलासपुर पहुंची। इसी तरह हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही है। यह गाड़ी सुबह 11:40 बजे पहुंच रही है।ट्रेनें बहाल होने के बाद अब लेटलतीफी की समस्या झेल रहे यात्री।समय पर नहीं चल रही दूसरी रूट की गाड़ियांइसी तरह कटनी रूट में चलने वाली गाड़ियां भी समय पर नहीं चल रही है। बिलासपुर और दुर्ग से शुरू होने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों को भी 10 से 20 मिनट देरी से छोड़ी जा रही है। इसके साथ ही कटनी रुट से आने वाली गाड़ियां भी रोज आधा घंटे से लेकर दो घंटे तक देरी से चल रही है।यात्रियों ने बताया कि ऑननलाइन ट्रेन का समय पता करने पर ज्यादातर ट्रेनें रायगढ़ से पहले तक समय पर दिखती हैं। इसके बाद अचानक से ट्रेनें लेट हो जाती हैं। ऐसे में ट्रेनों की लेटलतीफी स्थानीय स्तर पर ही चल रही है।इधर, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक का मेंटनेंस चल रहा है। अलग-अलग जगहों पर ट्रैक में तकनीकी समस्या आने के कारण ट्रेनों को रोक कर नियंत्रित करना पड़ रहा है, जिसके चलते कुछ गाड़ियां देरी से चल रही है। बारिश में इस तरह की समस्या होती ही है।

Comments are closed.