बौंली थाने पर विरोध-प्रदर्शन कर बजरी परिवहन रोकने की मांग की राजस्थान By Charanjeet Singh On Jul 20, 2022 🔊 ख़बर सुनें सवाई माधोपुर: कार्यवाहक थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाजपाई।बौंली क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी परिवहन को लेकर भाजपाइयों ने बुधवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बौंली थाने पर प्रदर्शन कर कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई किरोड़ीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से भाजपाइयों ने बताया कि उपखंड क्षेत्र बौंली में भयमुक्त होकर चलने वाले सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली हाई स्पीड के कारण 10 लोगों की जान ले चुके हैं। वहीं प्रशासनिक टीम व पुलिस टीम पर भी हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। अवैध बजरी परिवहन से जुड़े वाहनों ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। भाजपाइयों ने आम रास्तों व सड़कों पर स्कूल कॉलेज के स्टूंडेंट्स, राहगीरों, बाइक सवार, पशुपालकों की जानमाल के खतरे का हवाला देते हुए अवैध बजरी परिवहन को रोकने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि क्षेत्र के रवासा, पीपलवाड़ा, बागडोली, बड़ागांव सहित आसपास के कई गांव में अवैध बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ते रहते हैं। य वाहन ओवरलोड होने के साथ बड़े-बड़े स्पीकर रखकर परिवहन करते हैं। ऐसे में लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है और ओवरलोड होने के चलते आपातकालीन वाहनों को भी साइड नहीं मिल पाती है। भाजपाइयों ने क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी परिवहन को रोकने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने व थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। इस दौरान भाजपा नेता गोविंद भदोरिया, प्रेम देवी मीणा, मुकेश गोयल, अंसार खलीफा सहित कई लोग मौजूद रहे। यह भी पढ़ें Himachal Assembly Session:लोकनिर्माण और अन्य विभागों में… Sep 21, 2023 Uttarakhand:प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बड़ी संख्या… Jun 30, 2023 Like224 Dislike28 6984800cookie-checkबौंली थाने पर विरोध-प्रदर्शन कर बजरी परिवहन रोकने की मांग कीyes
Comments are closed.