कमांडेंट के निर्देश पर वाराणसी की टीम के साथ किया प्रेक्टिस मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jul 20, 2022 🔊 ख़बर सुनें सीहोर: किसी भी केमिकल, बायोलॉजिकल आपदा से होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए इछावर के ग्राम भाऊखेड़ी स्थित अल्फाजिलेटिन प्राइवेट लिमिटेड में एनडीईआरएफ वाराणसी की टीम द्वारा सीबीआरएन (रासायनिक) मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। यह मॉकड्रिल अभ्यास 11 वीं एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देश पर एनडीआरएफ वाराणसी की टीम एवं अल्फाजिलेटिन प्राइवेट लिमिटेड टीम के साथ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक आपदा के दौरान घायल एवं चोटिल व्यक्तियो के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पोंस एजेंसियों का रिस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। इसके साथ ही मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत एवं बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।इस सीबीआरएन (रासायनिक) आपातकाल पर आधारित मॉक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों, अल्फाजिलेटिन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियो तथा अन्य हितधारकों द्वारा बैठक कर सीबीआरएन मॉक अभ्यास की रूपरेखा तैयार की गई। इस माक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एनडीआरएफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने भोपाल टीम के 30 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया। उन्होंने बताया कि आपसी समन्वय से सकारत्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह सीबीआरएन आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके और समय-समय पर इस तरह के मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी। यह भी पढ़ें samsung galaxy z fold 5 and galaxy z flip 5 Will be launched… Jul 7, 2023 samsung galaxy f54 5g price features leaked before launch… May 20, 2023 Like224 Dislike28 6985100cookie-checkकमांडेंट के निर्देश पर वाराणसी की टीम के साथ किया प्रेक्टिसyes
Comments are closed.