रोहतक: कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारीहरियाणा के जिला रोहतक के नंबरदार भी अब डिजिटल होने जा रहे हैं। बदलते तकनीकी युग के साथ नंबरदारों को भी डिजिटल इंडिया से जोड़ने की तैयारी हो चुकी है। जिसके तहत अब नंबरदार एंड्रायड मोबाइल पर काम करते दिखेंगे। इसलिए 21-22 जुलाई को जिले में मोबाइल मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के कुल 602 नंबरदारों को 9-9 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि 21 व 22 जुलाई को जिला विकास भवन में मोबाइल मेला आयोजित होगा। जिसमें सरकार के निर्णय अनुसार जिला के सभी नंबरदारों को निशुल्क मोबाइल उपलब्ध करवाए जाएंगे। नंबरदारों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने का मकसद है कि उन्हें डिजिटल तकनीक के साथ जोड़ा जाए, ताकि राजस्व संबंधी कार्यों में और अधिक तेजी व पारदर्शिता लाई जा सकें।602 नंबरदारों को मिलेंगे मोबाइलजिले के कुल 602 नंबरदारों को मोबाइल फोन दिए जाएंगे। जिनमें से 21 जुलाई को लाखनमाजरा व रोहतक ब्लॉक के 295 नंबरदारों को मोबाइल फोन दिए जाएंगे। वहीं 22 जुलाई को महम, कलानौर व सांपला ब्लॉक के 307 नंबरदारों को मोबाइल फोन दिए जाएंगे।मोबाइल वितरण के लिए 5 टेबल लगेंगीजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक ने कहा कि 21 व 22 जुलाई को जिला विकास भवन में आयोजित किए जाने वाले मोबाइल मेले को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मोबाइल मेले में नंबरदारों की सुविधा के लिए 5 टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल के लिए 60 नंबरदारों की सूची दी गई है। नंबरदार सूची में अपना नाम देखकर संबंधित टेबल पर जाएगा और अपनी पसंद के मोबाइल का चयन कर सकेगा।साथ लानी होगी आईडीअगर कोई नंबरदार 9 हजार रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल का चयन करता है तो उसे 9 हजार रुपये से अधिक की राशि स्वयं देनी होगी। नंबरदार अपने साथ आईडी प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आईडी, पीपीपी अथवा आधार कार्ड लेकर आए। प्रात: 9 बजे अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

Comments are closed.