रजिस्ट्री कराने के लिए तहसीलदार के नाम पर मांगे थे 10 हजार, विजिलेंस ने पकड़ा हरियाणा By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें हरियाणा के पलवल की हथीन तहसील में सीएचसी संचालक को फरीदाबाद विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी एक व्यक्ति से प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसीलदार को देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था।पीड़ित ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर रंग लगे व नंबर के नोट दिए, जो व्यक्ति ने सीएचसी संचालक को दे दिए। इसके बाद टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया और उससे नोट बरामद कर उसे अपने साथ फरीदाबाद ले गई। फरीदाबाद ले जाने के बाद विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।विजिलेंस के इंस्पेक्टर सोरन लाल के अनुसार, ककराली गांव निवासी सुनील को हथीन में एक प्लाट की रजिस्ट्री करानी थी। उसे पता चला कि हथीन तहसील परिसर में सीएचसी संचालक मौहदमका गांव निवासी यूसुफ तहसील में लोगों के काम कराता है। जिसके बाद वह उसके पास गया तो उसने कहा कि रजिस्ट्री करा दी जाएगी, लेकिन इसकी एवज में आपको हथीन के तहसीलदार का 10 हजार रुपए का खर्चा देना होगा। इस पर सुनील ने विजिलेंस के पास शिकायत दी।इस पर विजिलेंस फरीदाबाद कार्यालय से इंस्पेक्टर सोरन लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया और सुनील को रंग लगे व नंबर वाले दस हजार रुपए के नोट दे दिए। वहीं नायब तहसीलदार पलवल जीवन लाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया।सुनील कुमार ने हथीन तहसील परिसर में स्थित सीएचसी सेंटर पर पहुंचकर यूसुफ को 10 हजार रुपए थमा दिए। उसने यूसुफ को पैसे देने के बाद विजिलेंस टीम को इशारा कर दिया। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर यूसुफ को दबोच लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10 हजार रुपए के नोट बरामद हुए। यह भी पढ़ें बारिश के दिनों में प्लास्टर गिरने से बच्चे और स्टाफ भयभीत Jul 15, 2022 char dham yatra corona positive badrinath gangotri kedarnath… Apr 14, 2023 Like224 Dislike28 6989600cookie-checkरजिस्ट्री कराने के लिए तहसीलदार के नाम पर मांगे थे 10 हजार, विजिलेंस ने पकड़ाyes
Comments are closed.