लुधियाना: मकान मालिक के परिवार के सदस्य पत्रकारों को जानकारी देते हुए।पंजाब के शहर लुधियाना में 18 जुलाई को उपकार नगर में घर पर काम करने वाली किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला था। इसके बाद किशोरी के परिजनों ने खूब शोर मचाया और मकान मालिक पर भी गंभीर आरोप लगाए। वहीं अब मकान मालिक के परिवार वाले भी मीडिया के सामने खुल कर आ गए है।उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया। किशोरी के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करके उसे फंदे से लटकाया गया है। इलाके में माहौल खराब न हो इस कारण पुलिस ने कारोबारी मकान मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। वहीं किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था जहां आज दो दिन से किशोरी का शव पड़ा है और परिजन शव का संस्कार नहीं कर रहे।मकान मालिक अजय शर्मा के भाई राज ने कहा कि जब से परिवार पर झूठे आरोप लगे है परिवार के सभी सदस्य मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने यह भी दावा किया कि लड़की ने उनकी पत्नी अंजलि शर्मा को कई बार बताया भी कि उसके पिता उसकी शादी करना चाहते हैं, लेकिन वह इस फैसले के खिलाफ थी।वहीं अंजलि शर्मा ने कहा कि उन्होंने लगभग एक साल पहले लड़की को उसकी भाभी की देखभाल के लिए काम पर रखा था, जो बीमार रहती है। किशोरी काम में अच्छी थी। वह उन्हें बताती थी कि उसके पिता उसे नशे की हालत में पीटते है। मां के सामने उसके भाइयों ने भी उसे कई बार पीटा है।अंजलि ने बताया कि किशोरी की बाजू पर हमने कट लगे के निशान भी देखे है, जब उसे पूछा कि ये निशान कैसे पड़े तो उसने झूठ बोलते हुए कहा कि उसके चोट लग गई थी। अंजलि ने कहा कि घटना के समय अजय और राज दोनों अपने कारखानों में थे। घटना के बाद जब उन्होंने फोन किया तब दोनों घर लौट कर आए है।अंजलि ने बताया कि सोमवार दोपहर को किशोरी घर की पहली मंजिल पर सफाई के लिए गई थी जब वह नीचे नहीं आई तो उन्होंने अपनी दूसरी नौकरानी को उसे बुलाने के लिए भेजा। नौकरानी ने उसे पंखे से लटका देखा और शोर मचा दिया। इसके बाद किशोरी के परिवार ने उन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और घर पर पथराव करना शुरू कर दिया।राज शर्मा ने कहा कि किशोरी के परिवार वाले इधर-उधर घर के चक्कर लगा रहे है। परिवार में से यदि किसी ने दवा खरीदनी हो तो वो घर से बाहर भी नहीं जा सकते। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द जांच पूरी करने की अपील की है।उधर, पीड़िता के परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।ये था मामलासोमवार दोपहर कुंदनपुरी में नाबालिग लड़की घर की पहली मंजिल पर फंदे से लटकी मिली। लड़की के परिजन घर के बाहर जमा हो गए और मकान मालिक पर आरोप लगाया कि उन्होंने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। घर पर पथराव भी हुआ।स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी जिसके बाद भारी पुलिस बल वहां पहुंची। पुलिस ने भिड़ को खदेड़ा। पुलिस ने अजय शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया था। एडीसीपी- 3 शुभम अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने मृतक के परिवार को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मैडिकल रिपोर्ट के बाद ही वह अगली कार्रवाई करेंगे।

Comments are closed.