दो दर्जन छात्र हुए थे घायल, एक छात्र की उपचार के दौरान हुई मौत राजस्थान By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें बादी: बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सैंपऊ उपखंड के रमगढ़ा विद्यालय से छुट्टी के बाद घर जाते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर करीब दो दर्जन छात्र-छात्रा अपने गांव के लिए रवाना हुए थे, जो रास्ते में गांव के पास अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर के पलटने से कल मंगलवार को हादसे का शिकार हुए थे। जिनमें से एक घायल कक्षा 9वीं के छात्र की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।पीपरी पुरा गांव निवासी शुभम (15) पुत्र रामप्रकाश की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं मृतक के गांव में मातम छा गया। मौके पर पहुंचे एएसआई सत्यप्रकाश शर्मा ने मृतक के शव को बसई नवाब हॉस्पिटल की मोर्चरी पर रखवाया है। जहां पुलिस पंचनामा कराकर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है।मृतक शुभमबता दें कि मंगलवार को दिन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमगढ़ा से छुट्टी होने के बाद सभी विद्यार्थी अपने घर लौट रहे थे। तभी करीब दो दर्जन विद्यार्थी रास्ते से गुजर रहे एक खाली ट्रैक्टर में सवार हो गए। तभी अचानक पीपरी पुरा गांव के पास ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क से नीचे एक पेड़ से टकरा गया तथा उसकी ट्रॉली पलटने से सवार सभी विद्यार्थी घायल हो गए थे। जिनमें से कुछ को सैपऊ तो कुछ को मनिया और कुछ को जिला अस्पताल ले जाया गया था।छात्र शुभम की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे उपचार के लिए आगरा लेकर गए थे। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।धौलपुर में ट्रैक्टर पलटने से 12 स्टूडेंट घायल:ड्राइवर खड़े होकर चला रहा था ट्रैक्टर, 1 गंभीर घायल जयपुर रेफर यह भी पढ़ें Result Bihar Board :मैट्रिक टॉपर्स को ऑफर; Jee-neet की… Jun 4, 2023 प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से और आसान होगी भारतीय… Nov 5, 2022 Like224 Dislike28 6991400cookie-checkदो दर्जन छात्र हुए थे घायल, एक छात्र की उपचार के दौरान हुई मौतyes
Comments are closed.