कम दाम में मिलेगा सस्ता प्लान मनोरंजन By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें नेटफ्लिक्स के महंगे सब्सक्रिप्शन के कारण अगर आप प्रीमियम वर्ल्ड क्लास सिनेमा और वेब सीरीज का मजा नहीं ले पा रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी एक खास प्लान लाने वाली है, जिससे नेटफ्लिक्स कॉन्टेंट को देखना काफी सस्ता हो जाएगा। नए एक्सपेरिमेंट के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है। नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनरशिप का यूजर्स को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपना पहला ऐड बेस्ड सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें यूजर्स को मूवी और शो के बीच में ऐड भी दिखाया जाएगा।दोनों कंपनियों ने अपने-अपने ब्लॉग पोस्ट में दी। माइक्रोसॉफ्ट के कहा कि वह नेटफ्लिक्स का टेक्नॉलजी और सेल्स पार्टनर बनने पर काफी एक्साइटेड है। इस पार्टनरशिप के बाद नेटफ्लिक्स पर दिखाए जाने वाले सभी ऐड माइक्रोसॉफ्ट प्लैटफॉर्म से होकर की आएंगे। ऐसे में उन सभी मार्केटर्स के पास नेटफ्लिक्स के दर्शकों और कनेक्टेड टीवी इन्वेंटरी का ऐक्सेस होगा, जो अपनी विज्ञापन संबंधी जरूरतों के लिए माइक्रोसॉफ्ट की मदद चाहते हैं। यह भी पढ़ें Open Ai Launch browse feature for ChatGPT users get real… Sep 29, 2023 Rajsamand:स्पा सेंटर में बोगस ग्राहक भेजकर देह व्यापार का… Sep 17, 2023 Like224 Dislike28 6992000cookie-checkकम दाम में मिलेगा सस्ता प्लानyes
Comments are closed.