खेत में बने छपरे से बरामद, आरोपी 3 दिन के रिमांड पर राजस्थान By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें जालोर जिले की चितलवाना पुलिस ने अवैध शराब के 155 कार्टन जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।जालोर जिले की चितलवाना पुलिस ने अवैध शराब के 155 कार्टन जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को एक खेत में दबिश देकर पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से 3 दिन के रिमांड पर सौंपा गया है।चितलवाना थानाधिकारी पदमाराम ने बताया कि SP हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम, बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ने अपने खेत में अवैध शराब का भंडारण कर रखा है। इस पर थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार रात को आरोपी अशोक कुमार (40) पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी जाखल को परावा गांव में स्थित खेत में बने छपरे में दबोच लिया। तलाशी में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 155 कार्टन अवैध रूप से रखे हुए मिले। जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर खेत मालिक अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। यह भी पढ़ें Mp Politics:कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा को बड़ी राहत,… Sep 22, 2023 Rohtak:बाबा मस्तनाथ मठ; कलश धारण कर बाबा के समाधि स्थल… Oct 11, 2023 Like224 Dislike28 6992300cookie-checkखेत में बने छपरे से बरामद, आरोपी 3 दिन के रिमांड परyes
Comments are closed.