कंपोस्ट खाद पर सीएम ने दी महिला स्व-सहायता समूहों को बड़ी सौगात छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठानों में वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट एवं सुपर प्लस कंपोस्ट का निर्माण कर राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिला स्व-सहायता समूहों की बहनों को एक बड़ी सौगात दी है। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित कंपोस्ट में से सात जुलाई 2022 तक बिक चुकी कंपोस्ट के एवज में प्रति किलो एक रुपये तथा सहकारी समितियों को 10 पैसे के मान से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बोनस वितरण के संबंध में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय द्वारा आज 19 जुलाई को आदेश जारी किया गया।मुख्यमंत्री ने गोठानों से जुड़कर कंपोस्ट निर्माण कर रही महिला स्व-सहायता समूहों को सात जुलाई तक बिक चुकी कंपोस्ट के एवज में बोनस दिए जाने की मंशा जताई थी। कृषि विभाग के आदेश के तहत महिला समूहों द्वारा उत्पादित कंपोस्ट में से सात जुलाई 2022 तक विक्रय किए गए लगभग 17.64 लाख क्विंटल की मात्रा के एवज में महिला समूहों को 17 करोड़ 64 लाख तथा प्राथमिक सहकारी समितियों को 01 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। यह भी पढ़ें डबल इंजन की सरकार गुजरात का बढ़ा रही गौरव Jun 10, 2022 Fierce bomb blast during program in Afghanistan 11 people… Jun 8, 2023 Like224 Dislike28 6994400cookie-checkकंपोस्ट खाद पर सीएम ने दी महिला स्व-सहायता समूहों को बड़ी सौगातyes
Comments are closed.