शिवसेना ने की देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन हरियाणा By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें अंबाला: SDM डॉ. बलप्रीत सिंह को ज्ञापन सौंपते शिव सेना पंजाब के पदाधिकारी।हरियाणा के अंबाला में भी पंजाब के संगरूर सांसद सिमरनजीत मान के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। शहीद भगत सिंह पर बयान देने वाले सांसद सिमरनजीत मान के खिलाफ देशद्रोह का पर्चा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को शिवसेना ने अंबाला कैंट में नारेबाजी की। शिवसेना ने SDM डॉ. बलप्रीत सिंह के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।सिमरनजीत मान पर दर्ज हो देशद्रोह का पर्चाशिवसेना के पंजाब उपप्रधान राजीव बब्बर ने कहा कि सरदार भगत सिंह भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलवाने के लिए शहीद हुए। पंजाब के CM भगवंत मान सिंह ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकल कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, लेकिन खालिस्तानी समर्थक सांसद सिमरनजीत सिंह मान शहीद भगत सिंह को गलत टिप्पणी करके देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार सांसद सिमरनजीत मान के खिलाफ देशद्रोह का पर्चा दर्ज करें।अंबाला कैंट में संगरूर सांसद का विरोध जताते शिवसेना पंजाब और हरियाणा के पदाधिकारी।सरकार सांसद की सदस्यता करे रद्दशिवसेना सलाहकार (पंजाब) लवन शर्मा ने कहा कि सांसद सिमरनजीत सिंह मान देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शिवसेना कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना राज्यपाल से मांग करती है कि सिमरनजीत सिंह मान की सदस्यता रद्द करते हुए कार्रवाई की जाए।यह रहे मौजूदइस मौके पर पंजाब उपप्रधान संदीप कुमार सोनू, प्रचारक संजू बाबा, उपप्रधान संजीव राजपुरा, यूथ सेक्रेटरी करण ताज, राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज परविंद अरोड़ा, अंबाला से प्रदेश सचिव सन्नी सोनकर, प्रदेश उप प्रमुख संजय राठी, जिला प्रमुख सूरज कुमार, जिला उप प्रमुख राज कुमार, कैंट प्रमुख नरेश कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार, जिला चेयरमैन अंबाला सचिन वर्मा व विनय कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें हरियाणा:जनसंवाद में सीएम ने फटकारे अफसर, बोले- एक माह में… Sep 17, 2023 Chandigarh:लापरवाही के आरोप में डॉक्टरों के खिलाफ बिना जांच… Nov 25, 2023 Like224 Dislike28 6998200cookie-checkशिवसेना ने की देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापनyes
Comments are closed.