जितेन्द्र और रमुबाई को मिले 214-214 मत, लॉटरी निकाल कर किया फैसला मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें खरगोन: खरगोन की 6 नगरीय निकायों की मतगणना बुधवार को सम्पन्न हुई। पहले डाकमत पत्रों की गणना की गई। इसके बाद ईवीएम में बंद मतों की गणना शुरू हुई। जिले की करही पाडल्याखुर्द नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 में दोनों अभ्यर्थी जितेंद्र श्रीराम वास्कले और रमुबाई को क्रमशः 214-214 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी दिव्या पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्ड में कुल विधिमान्य मत 428 थे। जिसमें दोनों अभ्यर्थियों को समान मत प्राप्त होने के बाद लॉट डाला गया। लॉट (चिट्टी) को एक छोटी बालिका द्वारा खुलवाया गया। जिसमें रमुबाई की जीत हुई।पुनर्मतगणना के 3 आवेदन हुए प्राप्तखरगोन नगर पालिका मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पुनर्मतगणना के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक 28 से नीमा गौर, वार्ड क्रमांक 29 से अमित भालसे और वार्ड क्रमांक 30 से संतोष यादव के पुनः मतगणना के लिए आवेदन प्रस्तुत किये गए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तीनों के आवेदनों पर विचार के बाद आवेदन निरस्त किया गया। खरगोन स्थित मतगणना केंद्र महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम को जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और निर्वाचन प्रेक्षक पीएल सोलंकी तथा अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कोषालय अधिकारी आनंद पटले द्वारा खोला गया। जिले की 6 नगरीय निकाय खरगोन, बड़वाह, सनावद, कसरावद, करही पाडलियाखुर्द और बिस्टान की मतगणना समय अनुसार सम्पन्न हुई। इसके बाद जिला स्तर पर खरगोन नगर पालिका के जीतने वाले पार्षद पदों के अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार और निर्वाचन प्रेक्षक पीएल सोलंकी ने प्रमाण पत्र प्रदान किये। यह भी पढ़ें लड़कियों की तस्करी का मामला:शादी के लिए असम गए दो और गिरफ्तार… Jul 24, 2023 Jaishankar: ‘Look at EU council regulations’:… May 17, 2023 Like224 Dislike28 6998500cookie-checkजितेन्द्र और रमुबाई को मिले 214-214 मत, लॉटरी निकाल कर किया फैसलाyes
Comments are closed.