बॉलीवुड, हॉलीवुड, ओटीटी सहित सभी प्रकार की फिल्मों के लिए 2 करोड़ तक की सब्सिडी राजस्थान By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 के इनॉग्रेशन सेशन में 22 जुलाई को ‘राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022” लॉन्च की जाएगी। यह पॉलिसी क्षेत्रीय, बॉलीवुड, हॉलीवुड, ओटीटी सहित सभी प्रकार की फिल्मों के लिए 2 करोड़ तक की सब्सिडी और इन्सेंटिव्स के साथ-साथ एक सूटेबल एनवॉयरमेंट प्रोवाइड करेंगी।पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को यह जानकारी आरडीटीएम 2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। आरडीटीएम का ये इवेंट 22 से 24 जुलाई तक किया जाएगा। इसका इनॉग्रेशन होटल क्लार्क्स आमेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। वहीं 23 और 24 जुलाई को बिड़ला ऑडिटोरियम में खरीदारों (पैन इंडिया) और विक्रेताओं के बीच लगभग 9 हजार सट्रक्चर्ड बी2बी मीटिग्स होंगी।देशभर के लगभग 400 घरेलू टूर ऑपरेटर्स राजस्थान के 200 प्रदर्शकों के साथ नेटवर्क बनाएंगे। विभाग की फर्स्ट पार्ट मार्केटिंग पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए राठौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा 360 डिग्री मार्केटिंग और ब्रांडिंग कैम्पेन शुरू किया गया है। इस योजना के रूप में प्रमुख एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशन्स पर होर्डिंग्स, इन-फ्लाइट विज्ञापन, राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉगर्स और इन्फ्लूएंसर्स को भेजना आदि इवेंट किए जा रहे हैं। साथ ही ‘राजस्थान कॉलिंग’ रोड शो देश भर के कई मुख्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बैंगलोर, लखनऊ, गुरुग्राम, कोलकाता और अहमदाबाद आदि शहर शामिल हैं। एफएचटीआर के अध्यक्ष, अपूर्व कुमार ने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र, जो महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, उसे आरडीटीएम के दोबारा आयोजन के कारण फिर से बढ़ावा मिलेगा। इस इवेंट की मदद से विक्रेता अपने पर्यटन उत्पादों जैसे होटल, रिसॉर्ट, एम्यूजमेंट पार्क आदि के कौशल और क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मेगा ट्रैवल मार्ट के लिए पर्यटन विभाग को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। यह भी पढ़ें Kapurthala:धुस्सी बांध तोड़ने वाले सुल्तानपुर लोधी के विधायक… Jul 19, 2023 Maharashtra Board Result:महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट… May 28, 2023 Like224 Dislike28 6999700cookie-checkबॉलीवुड, हॉलीवुड, ओटीटी सहित सभी प्रकार की फिल्मों के लिए 2 करोड़ तक की सब्सिडीyes
Comments are closed.