6th Batch Of Epgdsm Launched At Iim Rohtak, More Than 350 Students And Faculty Members Attended The Event – Amar Ujala Hindi News Live

भारतीय प्रबंध संस्थान रोहतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
भारतीय प्रबंध संस्थान रोहतक ने एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (ईपीजीडीएसएम) कोर्स के छठे बैच का उद्घाटन किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निजी कंपनी के एमड़ी शिव प्रकाश सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि एशियाई खेल 2022 के कांस्य पदक विजेता पहलवान सुनील कुमार रहे। विशेष आकर्षण प्रो. धीरज शर्मा की लिखी पुस्तक “स्पोर्ट्स मैनेजमेंट” का विमोचन रहा। कार्यक्रम में 350 से अधिक छात्र और संकाय सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

Comments are closed.