रेवाड़ी: प्रतीकात्मक तस्वीरहरियाणा के रेवाड़ी शहर में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर 1.10 लाख कैश और हजारों रुपए का पीतल-तांबा चोरी कर लिया। रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के महेन्द्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले दीपक ने बताया कि वह रात के वक्त घर में सोया हुआ था। उसकी पेंट की जेब में 1 लाख 10 हजार रुपए थे। साथ ही घर में 5 किलो पीतल और 2 किलोग्राम तांबा रखा हुआ था।सुबह उठा तो पैसे और पीतल-तंबा गायब मिले। उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए, लेकिन चोरों का पता नहीं चला। उसने चोरी की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़ें
5583200cookie-check7 किलो पीतल-तांबा भी ले गए; परिवार सोता रह गया, भनक तक नहीं लगी
Comments are closed.