बड़वानी: बड़वानी के पास छोटी कसरावद में अवैध शराब परिवहन में दो तूफान वाहन से 213 पेटी हंटर बीयर जब्त की है। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की वजह से नगर में लगातार गश्त और चेकिंग की जा रही है। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मंगलवार सुबह बड़वानी के पास छोटी कसरावद पुलिस चौकी पर बड़वानी से धार की ओर दो तूफान वाहन अवैध परिवहन कर रहे थे। उनको रोक कर तलाशी ली गई, जिसमें से 213 पेटी हंटर बीयर, कुल 2556 लीटर शराब, जिसकी कीमत 7 लाख 66 हजार रुपए आंकी गई है। दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट धारा 34 (2) में बड़ी कार्रवाई की है। वहीं ये शराब किसकी है और कहां ले जा रहे थे, इसकी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें
5610200cookie-check7 लाख 66 हजार रुपए की 2 हजार 500 लीटर अवैध हंटर बीयर की जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
Comments are closed.