कुरुक्षेत्र/अंबाला: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र।कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए Phd की 244 सीटों पर दाखिले के लिए 771 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। एक-एक सीट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अब यूनिवर्सिटी द्वारा तय शेड्यूल के अनुसार 7 से 9 जुलाई तक इंटरव्यू होंगे। इसके पश्चात ही 13 जुलाई को दाखिले की सूची जारी की जाएगी। एडमिशन पाने वाले अभ्यर्थी को 14 व 15 जुलाई को ऑनलाइन मोड में फीस जमा करानी होगी। 18 जुलाई को एडमिशन की फाइनल लिस्ट जारी होगी। इसमें चयनित अभ्यर्थी को 19 व 20 जुलाई को ऑनलाइन फीस जमा कराने का समय दिया जाएगा।इन विभागों की 244 सीटों पर आए 771 आवेदनबायोकेमिस्ट्री की 05 सीट पर 17, बायोटेक्नोलॉजी की 01 सीट पर 06, बॉटनी की 06 सीट पर 60, कंप्यूटर साइंस की 13 सीट पर 37, अर्थशास्त्र की 05 सीट पर 56, एजुकेशन की 04 सीट पर 20, अंग्रेजी की 03 सीट पर 37, फाइन आर्ट्स की 02 सीट पर 08, ज्योग्राफी की 04 सीट पर 52, हिंदी की 02 सीट पर 27, इतिहास की 06 सीट पर 68, विधि की 15 सीट पर 48, फिजिक्स की 05 सीट पर 47, मनोविज्ञान की 02 सीट पर 06, लोक प्रशासन की 02 सीट पर 08, पंजाबी की 03 सीट पर 20, सोशल वर्क की 02 सीट पर 02, सोशियोलॉजी की 04 सीट पर 21, जूलॉजी की 07 सीट पर 53, पर्यावरण की 04 सीट पर 08, मास कम्युनिकेशन की 05 सीट पर 14, फार्मेसी की 19 सीट पर 04, केमिस्ट्री (इनऑर्गेनिक) व (ऑर्गेनिक) की 10 सीट पर 22, केमिस्ट्री (फिजिकल) की 01 सीट पर 08, UIET मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 16 सीट पर 01, बायोटेक्नोलॉजी की 16 सीट पर 09, फिजिकल एजुकेशन की 02 सीट पर 02, संस्कृत, पालि एवं प्राकृत की 06 सीट पर 34, संगीत एवं नृत्य की 02 सीट पर 04, लाइब्रेरी साइंस की 08 सीट पर 30, इलेक्ट्रॉनिक साइंस की 18 सीट पर 01, यूआईईटी (ईसीई) की 20 सीट पर 05, सांख्यिकी की 01 सीट पर 02, यूएसएम की 02 सीट पर 30 समेत 35 सभी विषयों की 244 सीटों पर 771 कुल आवेदन प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें
6476000cookie-check7 से 9 जुलाई तक होंगे इंटरव्यू; 13 को लगेगी पहली एडमिशन लिस्ट
Comments are closed.