
‘7 डॉग्स’ में सलमान खान के साथ दिखेगा ये मशहूर विलेन
‘बैड बॉयज 3’ के निर्देशक आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह द्वारा निर्देशित सऊदी थ्रिलर फिल्म ‘7 डॉग्स’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। क्लिप में बॉलीवुड के मशहूर सितारे सलमान खान और संजय दत्त का धमाकेदार कैमियो देखने को मिलेगा। इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार का दमदार एक्शन देख आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। सलमान खान और संजय दत्त पहली बार किसी इंटरनेशनल फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं इसलिए यह 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है। सऊदी अरब की मच अवेटेड एक्शन-कॉमेडी ‘7 डॉग्स’ का टीजर रिलीज होते ही भारत में छा गया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।
सलमान खान और संजय दत्त का धमाका
‘7 डॉग्स’ के निर्माताओं ने फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त के किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। वीडियो में सलमान फॉर्मल सूट पहने हुए हैं और किलर स्माइल में दुश्मन को देखते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि संजय एक खूंखार विलेन के अंदाज़ में रिवॉल्वर पकड़े हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर दोनों का लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। ‘7 डॉग्स’ आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल फिल्म है जो ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ और ‘मिस मार्वल’ के लिए मशहूर है।
7 डॉग्स का टीजर इस वजह से हो रहा वायरल
टीजर के वायरल होने के बाद, भारतीय प्रशंसक कैमियो को लेकर अपनी खुशी को छुपा नहीं पा रहे हैं और इस पर अपनी एक्साइटमेंट कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई यहां अच्छे लग रहे हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘सलमान और संजय इस शानदार कैमियो के साथ धमाका करने वाले हैं।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘यह फिल्म सिर्फ सलमान खान और संजय दत्त के लिए देखने वाला हूं।’ सलमान खान और संजय दत्त की वजह से यह टीजर चर्चा में हैं और रिलीज होते ही छा गया है। बता दें कि इस फिल्म में अरब सिनेमा के सुपरस्टार करीम अब्देल अजीज और अहमद एज हैं जो मिस्र की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक ‘किरा एंड एल गिन’ की शानदार सफलता के बाद फिर साथ नजर आने वाले हैं।

Comments are closed.