सांसद दीयाकुमारी ने की लाइन का काम जल्द शुरू कराने की मांग राजस्थान By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें राजसमन्द: राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने केन्दीय रेलमंत्री अष्विनी वैष्णव से की मुलाकात।राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने बुधवार को संसद में मानसून सत्र के तीसरे दिन केन्द्रीय रेलमंत्री से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में रेलवे से सम्बधित विभिन्न समस्याओं के साथ मेवाड़ से मारवाड़ तक के लिए ब्रॉडगेज रेल लाइन के कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की। केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया।मुलाकात के दौरान सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के बारे में भी अवगत कराया। जिनका ठहराव लोकसभा क्षेत्र के ब्यावर, रेण, गोटन, मेड़ता रोड और डेगाना में करने की बात कही। वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज की सर्वे रिपोर्ट आ चुकी है।रिपोर्ट में कुछ तकनीकी कमियां रह गई थीं जिसको पूर्ण करने के बाद जल्दी ही मावली-मारवाड़ ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के कार्य की स्वीकृति दी जाएगी। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने बर से बिलाड़ा और पुष्कर से मेड़ता दोनों रेलवे लाइन पर भी सकारात्मक रुख दिखाया। यह भी पढ़ें Narnaul: राजस्थान से चोरी किया गया सामान बेचते पांच आरोपी… Jul 19, 2023 Numerology May 20: Tomorrow will be a day full of… May 19, 2023 Like224 Dislike28 7004100cookie-checkसांसद दीयाकुमारी ने की लाइन का काम जल्द शुरू कराने की मांगyes
Comments are closed.