आज से पैकेटबंद दूध, आटा, लस्सी और पनीर महंगा व्यापार By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें जीएसटी काउंसिल ने कुछ सामानों पर वर्तमान में मिल रही छूट को वापस लेने का भी फैसला लिया था। आज से जिन चीजों पर महंगाई की तगड़ी मार पड़ने वाली है उनमें पैकेटबंद और लेबल लगा गेहूं का आटा, दुग्ध उत्पाद जैसे दूध, पनीर, छाछ, व दही आदि शामिल हैं। इनके अलावा अलग-अलग तरह के पापड़, मूढ़ी या मुरमुरे भी आज से हमें बढ़ी हुई कीमतों पर खरीदना पड़ेगा।आम आदमी पर आज से महंगाई का बोझ बढ़ने वाला है। पिछले महीने जीएसटी काउंसिल ने अपनी बैठक के दौरान घरेलू उपयोग की कई चीजों पर जीएसटी लगाने और कुछ चीजों पर जीएसटी दरों में इजाफा करने का फैसला लिया था। आज से ये फैसले प्रभाव में आने वाले हैं। ऐसे में आज के बाद से हमारी रोजमर्रा की जरूरत के कुछ जरूरी सामान महंगे हो जाएंगे यह जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद से ही तय है। यह भी पढ़ें Rajasthan Election:सीपी जोशी का सीएम पर हमला, कहा- गहलोत ने… Nov 22, 2023 Roadies 19 की ट्रॉफी पर वाशु जैन ने किया कब्जा, सिवेट तोमर… Oct 16, 2023 Like224 Dislike28 7006200cookie-checkआज से पैकेटबंद दूध, आटा, लस्सी और पनीर महंगाyes
Comments are closed.