रात में सोई पत्नी के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, चरित्र शंका पर की हत्या, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jul 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें नीमच: बीते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी बांछड़ा डेरे में चरित्र शंका के चलते एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की सिर में कुल्हाड़ी मार मौत के घाट उतार दिया।सुबह सूचना पर कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर, उनि. मोहनसिंह चौहान, प्रआ. नरेंद्र मालवीय, मनोज भाटी, आर. जीवन गुर्जर व राजेश तनान मौके पर पहुंचे। जहां मौका पंचनामा तैयार कर मृतिका के शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपी पति के खिलाफ अपराध क्रमांक 167/2022 धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई।जानकारी के अनुसार ग्राम पावटी निवासी गुड्डा पिता नारायण बांछड़ा ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पलंग पर सो रही पत्नी सीमा बाई 30 साल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। सुबह जब पड़ोसियों को इस बात की जानकारी लगी तो इलाके में सनसनी फैल गई। बाद में सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पलंग के नीचे से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की।पिछले तीन-दिनों से चल रहा था पारिवारिक क्लेशसूत्रों की अगर माने तो आरोपी पति अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था। वहीं इसी बात को लेकर पिछले 3-4 दिनों से इन दोनों के बीच पारिवारिक क्लेश भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हैं। जिसके पकड़े जाने के बाद ही वारदात का खुलासा होगा। यह भी पढ़ें Ballia Crime:बलिया में एनकाउंटर से डर रहे गैंगस्टर, तीन… May 5, 2023 जाट महाधिवेशन:नरेश टिकैत के साथ कई राज्यों के किसान नेता हुए… Nov 20, 2023 Like224 Dislike28 7007100cookie-checkरात में सोई पत्नी के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, चरित्र शंका पर की हत्या, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिसyes
Comments are closed.