
जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।
रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है जिसके बाद 46 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मौजूद हैं। जियो अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए कई तरह के सस्ते और किफायती प्लान्स ऑफर करती है। रिलायंस जियो ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस फैसले के बाद से कंपनी ने पोर्टफोलियो में भी कई बड़े बदलाव किए थे। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको कंपनी का एक सबसे किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों की सहूलियत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ा दी है। कंपनी के इन लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स ने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है।
Jio के सस्ते प्लान ने कराई मौज
जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को लिस्ट में 72 दिन वाला शानदार रिचार्ज प्लान शामिल किया है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो 28 दिन वाला प्लान नहीं चाहते और साथ ही 365 दिन वाले प्लान के लिए बजट कम है। ऐसे में इस 72 दिन वाले रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स 2 महीने से ज्यादा समय तक रिचार्ज की टेंशन से फ्री रह सकते हैं।
जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज।
जियो ने सिर्फ 749 रुपये की कीमत में 72 दिन वाला सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 72 दिन तक लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। फ्री कॉलिंग के साथ ही चैटिंग के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।
करोड़ों यूजर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा
अगर आप जियो का ऐसा रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जिसमें अधिक इंटरनेट डेटा मिले तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। जियो इस 72 दिन वाले प्लान ने डेली 2GB डेटा देता है। इस तरह आपको कंपनी रेगुलर डेटा बेनिफिट्स में कुल 144GB डेटा ऑफर करती है। हालांकि इस प्लान में एक और डेटा ऑफर मिलता है। कंपनी ग्राहकों इसमें एक्स्ट्रा डेटा की भी सुविधा दे रही है। जियो यूजर्स को इसमें कुल 20GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जा रहा है। मतलब आपको पूरे पैक में कुल 164GB डेटा मिल जाता है।
Jio के इस 749 रुपये के प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कंपनी 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। वहीं यूजर्स को इसमें 50GB AI क्लाउड स्पेस भी दिया जाता है। प्लान में आपको पूरी वैलिडिटी के लिए जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। कंपनी इस प्लान के साथ एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card देकर भूल गए हैं, कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? Online ऐसे करें पता
