जयपुर: आरएलपी विधायकों की शिकायत पर विनय मिश्रा के खिलाफ जालूपुरा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। राज्यसभा चुनाव से चंद घंटे पहले यह एफआईआर दर्ज की गई है। जब की एफआईआर को थाने में दिये हुए दो दिन से अधिक का समय बीत चुका था।आप पार्टी के विधायक और राजस्थान प्रभारी के खिलाफ आठ गंभीर धाराओं में पुलिस केस दर्ज हुआ है। आम आदमी पार्टी के एमएलए विनय मिश्रा के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 295ए, 298, 420, 468, 469, 500, 504 समेत 501-1-सी में जालूपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। आप पार्टी के राजस्थान प्रभारी के खिलाफ दो दिन पहले ही थाने में शिकायत दी गई थी। गुरुवार रात उनके खिलाफ जालूपुरा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।जालूपुरा थाना पुलिस ने दो दिन तक शिकायत को अपने पास रखा और कोई एक्शन नहीं लिया। लेकिन कल अचानक से आप विधायक के खिलाफ एक्शन लिया गया है। विनय मिश्रा के खिलाफ आरएलपी पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोल दिया है। आरएलपी पार्टी के एमएलए पुखराज गर्ग और दो अन्य एमएलए ने उनके खिलाफ शिकायत दी थी। मिश्रा ने कुछ दिन पहले बिना किसी का नाम लिए तीन एमएलए के लिए कहा था कि वे चालीस करोड रुपए में बिक रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लिखा था और राम – हनुमान की तुलना की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि उनके पास सबूत हैं और ये सबूत वक्त आने पर सामने लाएंगें।

Comments are closed.