हिसार: 19 जून को वोटिंग सेंटर पर इस तरह लाइन में नजर आई थीं महिलाएं।हांसी नगर परिषद और बरवाला नगर पालिका के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई। हांसी में 7 चेयरपर्सन उम्मीदवारों में से 1 और 102 उम्मीदवारों में से 27 पार्षदों को चुना जाना है। जबकि बरवाला नगर पालिका में 11 उम्मीदवारों में से एक चेयरपर्सन व 93 उम्मीदवारों में से 19 पार्षद चुने जाएंगे।हांसी में वार्ड एक में प्रीति, वार्ड 2 में हरि राम सैनी और वार्ड नंबर तीन से सुनील मंत्री, वार्ड 4 से शकुंनतला, वार्ड 5 से नीतेश शर्मा, वार्ड 6 से बलवान खिची ने जीत दर्ज की।हांसी और बरवाला में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। मतगणना स्थल पर दो लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना हाल और आऊटर कार्डन में 2 डीएसपी के साथ लगभग 200 से अधिक पुलिस बल की नियुक्ति की गई है और साथ रिजर्व पुलिस बल को भी रखा गया है। तीन जगहों पर बैरिगेटिंग की गई है जहा मतगणना स्थल पर आने वाले नागरिकों की अच्छी तरह से पुलिस कर्मचारियों द्वारा चैकिंग की जाएगी। साथ ही मतगणना केंद्र पर आने वाले उम्मीदवारों, एजेंटों और मीडिया कर्मियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। मतगणना केंद्र से अनाधिकृत व्यक्तियों और वाहनों को दूर रखा जाएगा।

Comments are closed.