8 People Injured In Fireworks During Harihar Milan… 4 Riding ‘hingot’ And 1 Arrested With Knife – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Nov 16, 2024 यह भी पढ़ें Bihar News: Rpf Will File Fir Against Bihar Police; Police… Nov 30, 2024 Once enemy of democracy, ex-Maoist commander to vote in… Nov 10, 2024 {“_id”:”67381882302577b0f607a2b8″,”slug”:”8-people-injured-in-fireworks-during-harihar-milan-4-riding-hingot-and-1-arrested-with-knife-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2321722-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ujjain News: हरिहर मिलन के दौरान आतिशबाजी में आठ लोग घायल, हिंगोट चलाते चार गिरफ्तार, एक के पास चाकू भी मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात महाकालेश्वर से द्वारकाधीश गोपाल मंदिर तक हरिहर मिलन की सवारी निकाली गई। रास्ते भर युवकों ने आतिशबाजी की। प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों ने हिंगोट जलाए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरिहर मिलन के दौरान आतिशबाजी में आठ जख्मी। विस्तार मधय प्रदेश के उज्जैन जिले में वैंकुंठ चतुर्दशी की रात हरिहर मिलन के दौरान हिंगोट और पटाखों से आठ लोग झुलस गए। सभी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इनमें दो गंभीर रूप से घायल थे। वहीं, पुलिस ने हिंगोट चलाने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक युवक को चाकू के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात महाकालेश्वर से द्वारकाधीश गोपाल मंदिर तक हरिहर मिलन की सवारी निकाली गई। रास्ते भर युवकों ने आतिशबाजी की। प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों ने हिंगोट भी जलाए। पुलिस ने हिंगोट जलाकर फेंकने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आतिशबाजी के दौरान पटाखों से 8 लोग झुलस गए। सांदीपनि नगर निवासी निखिल और अब्दालपुरा निवासी गौरव को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, शुक्रवार सुबह आराम मिलने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने श्याम सोनी निवासी भागसीपुरा, आर्यन निवासी सतीगेट, लक्की निवासी इंदौरगेट और रोहित निवासी नेहरू नगर को हिंगोट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान रोहित के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। Source link Like0 Dislike0 18951700cookie-check8 People Injured In Fireworks During Harihar Milan… 4 Riding ‘hingot’ And 1 Arrested With Knife – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.