भरतपुर: पुलिस को देखकर रहा था शराब तस्कर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ा।भरतपुर की सीकरी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 80 लीटर अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को नाकाबंदी कर पकड़ा। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा तब पुलिसकर्मियों ने भाग कर आरोपी को पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक ट्यूब थी जिसमें 80 लीटर अवैध शराब भरी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी बाइक को जब्त कर लिया और आरोपी से पूछताछ जारी है।सीकरी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की, एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर घमूडकी गांव की तरफ जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भगत सिंह चौराहे पर नाकाबंदी कर दी। जैसे ही आरोपी भगत सिंह चौराहे पर पहुंचा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने आरोपी का भागकर पीछा किया और उसे पकड़ लिया।जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बलदेव सिंह बताया, पुलिस ने बलदेव की मोटरसाइकिल चेक की तो वह भी चोरी की निकली जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल और शराब को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें
5675700cookie-check80 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार, पुलिस को देख भागा आरोपी
Comments are closed.