जोधपुर: जाेधपुर डिस्काॅम की आउटस्टैंडिंग बढ़ी, 20 हजार से 5 लाख तक के बिल बकाया।कोविड का सरकारी बिजली कंपनियों की सेहत पर बुरा असर पड़ा है। अकेले जोधपुर डिस्कॉम में 755 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं। ये राशि 20 हजार से लेकर 5 लाख से ज्यादा के बकायादारों की है। डिस्कॉम के दस जिलों में ऐसे बड़े बकायादारों की संख्या 82,017 हैं। बिल जमा नहीं करवाने वाले इन उपभोक्ताओं में अधिकांश कृषि श्रेणी के हैं।बवाल होने से बचने के लिए डिस्कॉम की टीमें इनके कनेक्शन काटने से बच रही हैं। वसूली के लिए जून के पहले सप्ताह तक सिर्फ 97 कनेक्शन काटे गए और वसूली भी 6.41 करोड़ रुपए की हो सकी। जोधपुर जिला, पाली, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर जिले में एक भी कनेक्शन नहीं काटा गया है।डिस्कॉम के 10 जिलों में सर्वाधिक बकायादार जोधपुर और बीकानेर जिले में आउटस्टैंडिंग स्लैब उपभोक्ता कुल बकाया जोधपुर बीकानेर जोधपुर बीकानेर5 लाख से ज्यादा 1,320 250 128 करोड़ रु 25 करोड़ रु1 से 5 लाख तक 2,653 5,687 60 करोड़ रु 102 करोड़ रु50 हजार से 1 लाख तक 4,906 7,806 33 करोड़ रु 56 करोड़ रु20 हजार से 50 हजार तक 16,635 12,244 51 करोड़ रु 38 करोड़ रु

Comments are closed.