महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक हैंडबैग इतना महंगा बिक सकता है, आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। जी हां, 10 जुलाई को ऑक्शन के लिए रखा गया पहला बिर्किन बैग 8.6 मिलिनय यूरो (करीब 86.31 करोड़ रुपये) में बिक गया। इसमें सभी तरह की फीस भी शामिल है। खास बात ये है कि बिर्किन बैग की नीलामी के लिए आयोजित ऑक्शन सिर्फ 10 मिनट में खत्म हो गया। इस ऑक्शन में कुल 9 खरीदारों ने हिस्सा लिया था।
फ्रांस के लग्जरी ब्रांड हर्मीस का बनाया हुआ है बिर्किन बैग
फ्रांस के लक्जरी लेबल हर्मीस का प्रतिष्ठित हैंडबैग, सोथबी की नीलामी में पेरिस फैशन आइकन की बिक्री के हिस्से के रूप में बिका, जो किसी भी नीलामी में बिकने वाला अभी तक का सबसे महंगा हैंडबैग बन गया है। बताते चलें कि हर्मीस ने दिवंगत अभिनेत्री, गायिका और फैशन आइकॉन जेन बिर्किन के नाम पर पहला बिर्किन बैग बनाया गया था।
आखिर किसने खरीदा 86 करोड़ रुपये का हैंडबैग
सोथबी ने नीलामी में बैग के लिए विजेता बोली लगाने वाली खरीदार की पहचान नहीं बताई है। सोथबी ने बस इतना बताया कि हर्मीस बैग जापान के एक अज्ञात “प्राइवेट कलेक्टर” को मिला है। सोथबी के अनुसार, जापान के खरीदार ने इस बैग के लिए फोन पर बोली लगाई थी। जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी सामानों को रीसेल करने वाले ‘वैल्यूएन्स जापान’ ने ये बैग खरीदा है। टोक्यो का वैल्यूएन्स जापान, लग्जरी चीजों का रीसेलर है। वैल्यूएंट जापान, वैल्यूएन्स होल्डिंग्स इंक की एक प्रमुख सब्सिडरी कंपनी है, जो मुख्यत: रीयूज बिजनेस में शामिल है।
सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना बिर्किन बैग
ओजी बिर्किन के 86 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में बिकने के बाद से, सोशल मीडिया पर भी इस बैग को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बिर्किन बैग के जापानी खरीदार के पास 80 से ज्यादा बैग हैं, जिनमें 30 दुर्लभ चमड़े के हैं।

Comments are closed.