1 लाख को 11 करोड़ बनाने वाला शेयर, शायद सुनकर आपको इस बारे में यकीन न हो लेकिन यह है हकीकत| आज हम आपको 89 पैसे के ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे जिसने 1 लाख को 11 करोड़ बना दिया| स्टॉक मार्केट में कब कौन फर्श से अर्श तक पहुंच जाए, कहा नहीं जा सकता| इसी तरह यहां जरा सी चूक आपको अर्श से फर्श पर पहुंचा सकती है| जिस पेनी स्टॉक के बारे में आज हम बात कर रहे हैं वह फुटवियर कंपनी रिलेक्सो का है| पिछले कुछ साल में ही यह शेयर 89 पैसे से बढ़कर 979 रुपये पर पहुंच गया है| इस शेयर ने 1.10 लाख प्रतिशत का रिटर्न दिया है| यानी उस समय शेयर में जिसने भी 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और आज तक उसने इसे कायम रहने दिया होगा तो वह आज पूरे 11 करोड़ रुपये का मालिक है|जिस कंपनी के शेयर की हम बात कर रहे हैं वह रिलैक्सो फुटवियर्स है| रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,448 रुपये और इस अवधि का लो लेवल 925 रुपये है| यह शेयर 10 जनवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 89 पैसे पर था| अब यह शेयर 6 जुलाई को 979 रुपये पर कारोबार कर रहा है| 5 जुलाई को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह 980 रुपये पर बंद हुआ था|
यह भी पढ़ें
6596600cookie-check89 पैसे के शेयर का ताबड़तोड़ रिटर्न
Comments are closed.