कोटा: फेसबुक पर दोस्ती, शादी की फिर प्रेमिका के साथ भागाफेसबुक पर दोस्ती कर कोटा की युवती से शादी करने और बाद में विवाहिता को 9 माह के मासूम बच्चे के साथ छोड़कर पहली प्रेमिका के साथ भागने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी आरोपी पति पंकज बंजारा सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोटा में रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती की दोस्ती जहाजपुरा भीलवाड़ा निवासी पंकज बंजारा से हुई। उसने फेसबूक पर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया ओर बताया कि उसकी सरकारी नोकरी कोटा में ईएसआई हॉस्पिटल में लग गई है और वह उससे शादी करना चाहता है। लड़के के सरकारी नोकरी और एक समाज का होने से दोनों परिवार की रजामंदी से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी करा दी।शादी के बाद एक बच्चा होने पर विवाहिता को पता चला कि उसका पति नौकरी का नाम लेकर कोटा के दूसरी महिला के साथ रह रहा है। उसकी कोई सरकारी नौकरी भी नहीं है। तो महिला और उसके परिवार के सदस्यों के पैरों तले जमीन निकल गई। विवाहिता के भाई ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि वह फर्जी नौकरी का झांसा देकर लोगो से ठगी करता है। उसने जहाजपुरा में में 15 से 20 लाख का कर्ज कर रखा है। कर्ज दारो के डर से वह अपने घर भी नही रुकता था। पीड़िता ने बताया कि कर्ज़दारों से पता चला पंकज वर्ष 2018 से एक महिला के साथ रहता है, उसके एक लड़की भी है और उस महिला से भी शादी कर रखी है।पीड़िता के पिता ने बताया कि उसने कुन्हाड़ी में मकान लेने का बहाना बनाकर उससे 80 हजार रुपये उधार ले चुका है। पीड़िता ने परिवाद के माध्यम से सिटी एसपी से गुहार लगाई । जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपी पंकज बंजारा, ससुर दिलीप बंजारा, सास निर्मला बंजारा, ननंद दीपमाला बंजारा, और पति की पहली प्रेमिका रामरेख उर्फ रेखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
6501700cookie-check9 माह के बच्चे के साथ पत्नी को छोड़ा, सरकारी नौकरी का भी झूठ बोला
Comments are closed.