
देश के पहले सुपरस्टार थे प्रेम नजीर
सिनेमा जगत में आज कई ऐसे स्टार हैं जिनका मानना है कि भले ही साल में कम फिल्में की जाएं, लेकिन फिल्मों की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। ऐसे में ये स्टार साल में एक या दो फिल्में और कुछ तो तीन-चार साल में एक फिल्म करते हैं। वहीं कुछ ऐसे स्टार हैं, जो लगातार काम करते रहते हैं। अक्षय कुमार को लेकर कहा जाता है कि वह एक समय पर साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले सुपरस्टार थे। वहीं गोविंदा भी एक समय पर कई फिल्में करने के लिए मशहूर हुए। हालांकि, ये बॉलीवुड स्टार्स एक एक्टर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। इस हीरो ने 100-200 नहीं बल्कि अपने करियर में करीब 900 फिल्मों में काम किया और इनमें से 700 फिल्में ऐसी थीं, जिनमें वह खुद लीड रोल में थे।
कौन हैं ये एक्टर?
ये अभिनेता हैं प्रेम नजीर, जिनका असली नाम अब्दुल खादिर था। हालांकि, उन्हें फिल्मी दुनिया और फैंस के बीच प्रेम नजीर के नाम से ही पहचान मिली। जिन्होंने साउथ सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रेम नजीर एक समय पर साउथ सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से थे, जिनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। ये रिकॉर्ड है साल में सबसे ज्यादा रिलीज हुई फिल्मों का। प्रेम नजीर एक समय पर एक साल में 38-39 फिल्मों में काम कर रहे थे और ये फिल्में एक ही साल में रिलीज भी हुईं। उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
मलयालम सिनेमा को दुनिया में दिलाई पहचान
प्रेम नजीर ही वो अभिनेता हैं, जिन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को दुनिया भर में पहचान दिलाई। खास बात तो ये है कि एक साथ इतनी फिल्मों में काम करने का असर उनकी एक्टिंग पर भी नहीं दिखता था। वह इतनी सधी और रियलिस्टिक एक्टिंग करते थे, कि जो भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखता, देखकर बस हैरान रह जाता। उन्होंने अपनी एक्टिंग और दरियादिली से लोगों के दिलों में जगह बनाई। अपने 39 साल के करियर में उन्होंने सिनेमा से जुड़े ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिन्हें आज के दौर के अभिनेताओं के लिए बनाना या तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
40 फिल्मों में निभाए डबल रोल
प्रेम नजीर ने अपने करियर में करीब 40 ऐसी फिल्में कीं, जिनमें वह डबल रोल में नजर आए। यही नहीं, कई फिल्मों में तो वह ट्रिपल रोल में भी दिखाई दिए। उन्होंने करीब 85 हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयरी की और देश-दुनिया में खूब नाम कमाया। प्रेम नजीर ने 1952 में रिलीज हुई ‘मरूमकल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद उनकी ‘विसाप्पिंटे विली’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने प्रेम नजीर को घर-घर में पहचान दिलाई।

Comments are closed.