भारत की 94 साल की स्प्रिंटर भगवानी देवी डागर ने फिनलैंड के टेम्पेयर में हुए वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने के लिए प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी। उन्हें क्वीन ऑफ एथलेटिक्स भी कहा जा रहा है।अब भगवानी भारत लौट आई हैं और दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कई प्रशंसक और परिवार वाले मौजूद थे। इस दौरान भगवानी ने अपनी जीत का जश्न डांस कर मनाया।खेल मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि भगवानी ने 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में महज 24.74 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। साथ ही शॉटपुट में कांस्य पदक भी हासिल किया। भगवानी ने कुल एक स्वर्ण और दो कांस्य समेत तीन पदक जीते। खेल विभाग ने पोस्ट में लिखा- वास्तव में सराहनीय प्रयास।
यह भी पढ़ें
6783300cookie-check94 साल की भगवानी देवी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
Comments are closed.