रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर पत्नि रिवाबा के साथ पोस्ट कर कहा खेल By Charanjeet Singh On Dec 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें जामनगर नॉर्थ की सीट से चुनाव जीतकर अपने पहले ही प्रयास में विधायक बनी रिवाबा जडेजा को लेकर उनके पति और टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया पर रिवाबा के साथ एक तस्वीर शेयर की है।कैप्शन में लिखा है हेलो MLA आप इसके सच्चे हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है। मैं सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आशा है कि जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे। जय माताजी। रिवाबा की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि वह पार्टी के भरोसे पर खरी उतरीं और पहले ही प्रयास में 50 हजार मतों के भारी अंतर से विजय होकर विधानसभा पहुंच गईं।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 50 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी। उन्हें कुल 84,336 वोट मिले, जबकि करशनभाई ने 33,880 वोट पाया। इस सीट पर तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी बिपेंद्र सिंह जडेजा रहे जिन्हें 22,822 वोट मिला। जडेजा ने चुनाव प्रचार में दिया था साथ यह भी पढ़ें मेकअप हटाने के लिए कैमिकल रिमूवर की जगह करें इन चीज़ों का… Nov 30, 2023 न्यायिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल:अपर जिला जज, सिविल जज… Apr 21, 2023 रिवाबा की यह जीत रवींद्र जडेजा की भी जीत है, क्योंकि वर्तमान में इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी के लिए पूरे चुनाव के दौरान प्रचार में बढ़-चढ़ कर उनका साथ दिया था। राज्य में भाजपा सरकार का विकास और जडेजा के नाम पर लोगों का विश्वास ही था कि जामनगर की जनता ने वोट के माध्यम से रिवाबा पर इतना प्यार बरसाया। जामनगर की जनता ने तो अपना काम कर दिया है अब सवाल उठता है कि वह उनकी उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाएंगी? 3 साल के भीतर उन पर पार्टी का इतना भरोसा शानदार था और उन्होंने जीत दर्ज कर , दिखाया भी कि वह भरोसे के लायक थीं। Like224 Dislike28 9477500cookie-checkरवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर पत्नि रिवाबा के साथ पोस्ट कर कहाyes
Comments are closed.