टोंक: एक घंटा पहले95 प्रतिशत अंक लाने वाली सीदडा की सुमन मीणा बाएं व 94 प्रतिशत अंक लाने वाले दूनी के महफूज अली दाएं ओर। दोनों ही सरकारी स्कूल का स्टूडेंट है।12वीं आट्र्स का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया है। इसमें सरकारी स्कूल के छात्र- छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। किसान की बेटी से लेकर बाइक मैकेनिक के बेटे ने 95 प्रतिशत के करीब अंक प्राप्त किए हैं। जिले का परीक्षा परिणाम 96.61 प्रतिशत रहा है, जो गत साल से तीन प्रतिशत कम है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख सकते हैं।जिले में 14 हजार 877 परिक्षार्थियों में से 14 हजार 372 छात्र- छात्राएं पास हुए। इसमें भी साइंस और कॉमर्स की तरह लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों का रिजल्ट 93.80 प्रतिशत रहा है तो लड़कियों का रिजल्ट 96.37 प्रतिशत रहा है। इसी के साथ अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे तो कुछ फेल होने वाले परीक्षार्थी मायूस दिखे। मेरिट में आने वाले छात्र छात्राओं को मुंह मीठा करवाकर उन्हे उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।बॉयज का यह रहा रिजल्टजिले में 7 हजार 22 लड़कों ने 12वीं आट्र्स की परीक्षा दी। इसमें 93.80 प्रतिशत लड़के पास हुए। इनमें 2 हजार 925 परिक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 3 हजार 404 सेकंड डिवीजन और 364 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन पास हुए। वहीं, एक लड़के के मात्र पासिंग मार्क्स आए हैं।गर्ल्स का यह रहा रिजल्टजिले में 7 हजार 855 गर्ल्स ने 12वीं आट्र्स की परीक्षा दी। इसमे 96.37 प्रतिशत लडकियां पास हुई है। इनमें 4 हजार 949 छात्राएं प्रथम श्रेणी में, 2 हजार 547 को सेकंड डिवीजन और 182 छात्राएं थर्ड डिवीजन पास हुई हैं।किस श्रेणी में कितने स्टूडेंट पासजिले में 12वी बोर्ड में कुल 14 हजार 877 स्टूडेंट ने भाग्य आजमाया। इनमें 14 हजार 372 पास हुए। इनमें से 7 हजार 874 प्रथम, 5 हजार 951 सेकंड , 546 थर्ड डिवीजन पास हुए।बीते 5 साल के रिजल्ट की स्थितिADEO चौथमल चौधरी ने बताया कि सत्र 2017-18 का परीक्षा परिणाम 89.70 प्रतिशत, सत्र 2018-19 का रिजल्ट 87.62 प्रतिशत, सत्र 2019-20 का रिजल्ट 89.62 प्रतिशत, सत्र 2020-21 का रिजल्ट 99.11 प्रतिशत रहा था, जबकि इस साल 96.11 प्रतिशत रहा है।सरकारी स्कूल के बच्चों के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंकADEO चौथमल चौधरी ने बताया कि सीदड़ा के राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की किसान की बेटी सुमन मीणा ने 95 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीदड़ा के प्रिंसिपल बीरबल मीणा ने बताया कि सुमन मीणा के माता पिता किसान है। पढ़ाई का घर में ज्यादा माहौल नहीं है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। इसके बावजूद सुमन ने संभवत निवाई ब्लॉक में अपनी मेहनत से सबसे ज्यादा अंक लाकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।पिता और गुरुजनों के साथ छात्र महफूज अली।इसी तरह दूनी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि महफूज अली की परिवारिक स्थिति भी काफी कमजोर है। उसके पिता बाइक मैकेनिक है। कभी कभी महफूज भी पिता के दुकान में काम करता है, इसके बावजूद उसने कठिन मेहनत कर यह संभवत देवली ब्लॉक में सबसे ज्यादा अंक लाये है।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.