Haryana:ओलंपियन के गांवों में Phc का नहीं अपना भवन, कहीं सरकारी स्कूल तो कहीं चौपाल में बना स्वास्थ्य केंद्र – Haryana: Phc Does Not Have Its Own Building In Villages Of Olympian

हैल्थ वैलनेस सेंटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ओलंपियन रवि दहिया और पैरालंपियन सुमित आंतिल के गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का अपना भवन नहीं है। पहलवान रवि दहिया के गांव नाहरी में चौपाल और पैरालंपियन सुमित आंतिल के गांव खेवड़ा में सरकारी स्कूल के भवन में स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। पीएचसी के खुलने से ग्रामीणों को गांव में ही उपचार की सुविधा तो मिल गई है, लेकिन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्टाफ के लिए जगह कम है।
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी
टोक्यो पैरालंपिक में सुमित आंतिल ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद गांव खेवड़ा में 4 सितंबर, 2021 को सुमित आंतिल के स्वागत में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करते हुए पीएचसी खोलने की मंजूरी दी थी। गांव में एक साल पहले ही पीएचसी शुरू हुई है।
गांव नाहरी में जगह तय नहीं हुई
टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत पदक जीता था। इसके बाद गांव नाहरी में 18 अगस्त, 2021 को हुए उनके स्वागत समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करते हुए 27 फरवरी, 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलाने शुरू कर दिया था, मगर वह गांव की चौपाल में चल रहा है। पीएचसी के भवन निर्माण के लिए अभी तक जगह तय नहीं हो पाई है। संवाद
33 वर्षों के लिए पट्टे पर मिल चुकी है जमीन

Comments are closed.