Weather :एनसीआर में जोरदार बारिश, लोगों को राहत मिलने की उम्मीद, तीन दिन तक मौसम रहेगा मेहरबान – Weather: Heavy Rain In Ncr, People Expected To Get Relief

Rain in Delhi NCR
– फोटो : ANI
विस्तार
अच्छी बारिश का कई दिनों से इंतजार कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार की सुबर राहत लेकर आई है। एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कल ही अनुमान जताया था कि आसमान में छाए रहेंगे बादल और मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्य शामिल हैं।
इस दौरान बुधवार को मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, रॉयलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू में बादल फटने से संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। गंगा, यमुना, घग्गर, हिंडन समेत सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं और कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Comments are closed.